EPFO Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2025 के लिए भविष्य निधि जमाधन पर ब्याज दर (EPFO Interest Rate) का ऐलान कर दिया गया है. इसका असर देश के करीब 7 करोड़ पीएफ अकाउंट (PF Account) होल्डर्स पर पड़ेगा. ईपीएफओ की बैठक में ब्याज दरों पर फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करने वाले लोगों की बेसिक सैलरी पर 12% की कटौती ईपीएफ खाते के लिए की जाती है। साथ ही कंपनी भी इतना ही पैसा कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करती है. इसी जमाधन पर ब्याज दिया जाता है.
#EPFOInterestRate #EPFOUpdate #PFinterestrate #epfolatestnews
#pfinterestrate202425 #epfopensionlatestnews
#epfoonlinepfithdrawalprocess #epfonewupdate2025 #epfopensionnewstoday
#epfinterestratecalculation #BreakingNews
~PR.87~HT.408~ED.276~GR.124~